
2019 लोक सभा चुनाव से पहले पॉलिटिकल फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के बाद नरेंद्र मोदी पर फिल्म बन रही है. अब उसी लिस्ट में राहुल गांधी का भी नाम जुड़ गया है. जहां मोदी जी की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, वहीं राहुल गांधी पर बनी फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म का नाम है ‘माय नेम इज़ रा गा’. 4 मिनट से कुछ लंबे इस वीडियो क्लिप को टीज़र कहा जा रहा है. इस हिसाब से भरपूर संभवानाएं हैं कि ट्रेलर में हमें पूरी फिल्म देखने को मिल सकती है. फिल्म में राहुल गांधी के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन फिल्म में दिखाई जा रही चीज़ें कितनी ऑथेंटिक हैं, इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. फिल्म के पहले वीडियो में राहुल को इंदिरा गांधी की मौत पर बहुत परेशान दिखाया है. लेकिन पापा राजीव गांधी के बाद वो कैसे आगे बढ़े, ये वाला पार्ट कम से कम टीज़र में तो नहीं दिखता. इस फिल्म के बारे में दो चीज़ें हो सकती हैं- पहली, इसे पब्लिक डोमेन में उपलब्ध खबरों के आधार पर ही बनाया गया है. दूसरी फिल्म के मेकर्स राहुल गांधी के बहुत करीबी हैं. ये हम इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि फिल्म में राहुल गांधी की एक गर्लफ्रेंड भी दिखाई गई हैं. साथ ही लोकसभा में उनके आंख मारने को भी फिल्म में शामिल किया गया है. बेसिकली ये फिल्म काफी मनगढ़ंत लग रही है. PLEASE Subscribe our channel for latest updates: https://www.youtube.com/channel/UCAss... Thanks for watching... #TheNewsIndian#MynameisRAGA Please like, share and support The News Indian.
Teaser of Film on Rahul Gandhi is released |राहुल गांधी पर बनी फिल्म का ट्रेलर आ गया|My Name is RAGA - YouTube |
| 7 Likes | 7 Dislikes |
| 300 views views | followers |
| News & Politics | Upload TimePublished on 9 Feb 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét